उत्तर प्रदेश। ट्रैफिक पुलिस ने विद्युत विभाग के एक कर्मचारी का चालान काट दिया, जिससे गुस्से में आकर लाइनमैन ने थाने की बिजली ही काट डाला। ये मामला उत्तर प्रदेश के शामली का है। जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस ने विद्युत विभाग के कर्मचारी का चालान काटा था। जिसके कारण उसने ये कदम उठाया। वहीं घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें नाराज आ रहा है कि लाइनमैन थाने की बिजली काट रहा है।
जानकरी के अनुसार, ये मामला थानाभवन थाने का है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा विद्युत विभाग के कर्मचारी का 6 हजार रुपए का चालान काटा गया। वहीं थाने पर विद्युत विभाग का हजारों रुपये का बकाया था। जिसके कारण थाने का कनेक्शन ही काट दिया गया और बिजली गुल कर दी गई। बिजली काटने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
0 Comments