रायगढ़। समोदा बांध से एक लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना पर रायगढ़ जिले के सरिया बरमकेला क्षेत्र के लिए विशेष अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को फिल्ड में रहने तथा आमजनों को सतर्क रहने की अपील की गई है।
जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक प्रभावित गांवों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। रायगढ़ जिले में जिला प्रशासन द्वारा पुसौर एवं बरमकेला विकासखंड अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों में 16, 17 एवं 18 अगस्त को बच्चों के लिए अवकाश रखने के निर्देश दिए गए हैं।
0 Comments