बलौदाबाजार। जिले में बीती रात हथबंध स्टेशन से 10 किलोमीटर दूर रेलवे फाटक के पास तेज रफ्तार ट्रेन ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है। वही 6 लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बुढ़गहन रेलवे स्टेशन के पास हुई है।
जानकारी के अनुसार, मुंबई हावड़ा रूट पर हथबंध रेलवे स्टेशन से हिरमी अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र के लिए रेल लाइन बिछी हुई है। शाम में दो माल डिब्बो को संयंत्र में छोड़कर रात 9 बजे मालगाड़ी हाथबंध लौट रही थी। इसी दौरान हथबंद से 10 किलों मीटर दूर बीना फाटक वाले रेलवे क्राॅसिंग को पार कर रही एक कार को ट्रेन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेन के साथ कार 300 मीटर दूर तक घसीटते हुए चली गई।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगो ने कार का दरवाजा तोड़कर कार सवारों को बाहर निकाला। हादसे में 8 कार सवार लोगों में 3 की मौके पर ही मौत हो गई। वही 5 गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों को इलाज के लिए रायपुर लाया गया है।
0 Comments