रायपुर। 9 Gamblers Arrested in Raipur: राजधानी रायपुर के मुजगहन थाना पुलिस ने 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इन जुआरियों से 65,900 रुपए नगदी भी जब्त की गई है। इन जुआरियों का फड़ सलोनी स्थित एक खेत में सजा हुआ था जिसे मुजगहन पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज मुजगहन पुलिस को सूचना मिली कि, ग्राम सलोनी स्थित खेत में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है। जिसके बाद पुलिस और सायबर यूनिट की टीम ने उस स्थान में जाकर देखा तो ये जुआरी ताश पत्ती में रकम का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। जिस पर टीम के सदस्यों ने घेराबंदी कर कुल 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। साथ इनके कब्जे से नगदी 65,900 रूपए एवं ताश पत्ती जब्त किया गया है। सभी जुआरियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
ये जुआरी गिरफ्तार
- मोह. एजाज पिता मोह. सत्तार उम्र 38 साल निवासी संजय नगर, गौसिया चौ थाना टिकरापारा रायपुर।
- नागेश्वर साहू पिता जिवराखन साहू उम्र 27 साल निवासी ग्राम कांदुल थाना मुजगहन रायपुर।
- विक्की साहू पिता जीवनलाल साहू उम्र 24 साल निवासी राखी तुलसी थाना राखी रायपुर।
- रमेश कुमार धीमर पिता कमल राम धीमर उम्र 50 साल निवासी अभनपुर बस्ती थाना अभनपुर रायपुर।
- राजा नारंग पिता त्रिलोचन नारंग उम्र 21 साल निवासी ग्राम सलोनी थाना मुजगहन रायपुर।
- मोह. सकील पिता मोह. आरीफ उम्र 41 साल निवासी संजय नगर, थाना टिकरापारा रायपुर।
- शमशेर अली पिता हुसैन अली उम्र 50 साल निवासी संतोषी नगर, थाना टिकरापरा रायपुर।
- राजू साहू पिता गणेश साहू उम्र 34 साल निवासी पहाड़ी चौक एकता नगर थाना गुढ़ियारी रायपुर।
- शिव नारायण साहू पिता रामाधार साहू उम्र 51 साल निवासी हॉस्पिटल के पास अभनपुर थाना अभनपुर रायपुर।
0 Comments