शमिता शेट्टी और राकेश बापट का हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस पोस्ट शेयर कर बोलीं- क्लियर करना जरूरी था…

 


शमिता शेट्टी और राकेश बापट बीते कुछ दिनों से बी-टाउन में चर्चा का विषय बने हुए हैं. बिग बॉस ओटीटी में पहली बार शमिता और राकेश की मुलाकात हुई थी और यहीं से दोनों के लव स्टोरी की भी शुरुआत हुई थी. बिग बॉस के घर में बने इस रिश्ते को उन्होंने बाहर भी कायम रखा और फैन्स ने उन्हें ‘Shara’ हैशटैग से पॉपुलर कर दिया. पर राकेश और शमिता के फैन्स के लिए एक बुरी खबर है. बता दें, राकेश बापट और शमिता शेट्टी का ब्रेकअप हो गया है, जिसका ऐलान एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट के जरिए किया है. 



शमिता शेट्टी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट डालते हुए बताया है कि वे और राकेश अब साथ नहीं हैं. एक्ट्रेस ने लिखा है, “मुझे लगता है कि इसे क्लियर करना जरूरी है. राकेश और मैं साथ नहीं हैं और इसे काफी वक्त भी हो चला है, लेकिन यह म्यूजिक वीडियो उन सभी फैन्स के लिए है, जिन्होंने हमें ढेर सारा प्यार और सपोर्ट दिया. अलग होने के बाद भी हम पर उसी तरह से प्यार बरसाएं. यहां बस पॉजिटिविटी और नई शुरुआत है. आप सभी का प्यार और आभार”. तो वहीं राकेश बापट भी अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखते हैं, “मैं आप सभी से शेयर करना चाहता हूं कि शमिता और मैं अब साथ नहीं हैं. डेस्टिनी ने हमें बहुत असामान्य परिस्थितियों में मिलाया. शारा फैमिली को प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद”.

Post a Comment

0 Comments