बॉलीवुड कलाकार नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) आज 72 साल के हो गए हैं. आज उनका जन्मदिन है. 20 जुलाई 1950 में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में उनका जन्म हुआ. नसीर ने 2 शादियां कीं. पहली पत्नी से उनकी एक बच्ची है. 1982 में उन्होंने एक्ट्रेस रतना पाठक से दूसरी शादी की. इससे पहले दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे थे. दोनों काम करने के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे. एक इंटरव्यू में रत्ना पाठक ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए इसे 4 शब्दों में परिभाषित किया था.
उन्होंने कहा था कि ‘संभोग से संन्यास तक’. दरअसल, यह वास्तव में उस थिएटर प्ले का टाइटल था, जिसमें दोनों ने पहली बार एक साथ काम किया था. इसी से जोड़ते हुए रतना पाठक ने अपने रिश्ते को परिभाषित कर दिया. रत्ना ने कहा कि हमने साथ में जो पहला थिएटर प्ले किया था, उसका शीर्षक था ‘संभोग से संन्यास तक’ और यह हमारे जीवन की कहानी है और अब बस संन्यास लेना बाकी है
0 Comments