बीते शुक्रवार से सभी व्यस्क लोगों को अगले 75 दिन तक मुफ्त में सरकारी केंद्रों पर बूस्टर डोज दिया जा रहा है। ज़िले में 18 से 59 आयु वर्ग के लिए 15 जुलाई से निः शुल्क प्रिकॉशन डोज लगने की शुरुआत हो चुकी है, रविवार को जिला जेल में भी सेशन लगाया गया था जिसमें 61 कैदियों और 4 स्टाफ को टीका लगाया गया। अधिकारियों ने बताया कि बीते 15और 16 तारीख़ को तक़रीबन 9000 हज़ार लोगों को बूस्टर डोज़ लगायी जा चुकी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. आर. बंजारे ने लोगो से अपील की है कि जिन्होंने अपना प्रिकॉशन डोज नही लगवाया है वो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर लगवा ले, क्योंकि इस आयु वर्ग में 75 दिनो तक याने 30 सितंबर तक ही निः शुल्क लगाया जाएगा।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूरे देश की वयस्क आबादी को मुफ्त प्रीकॉशन डोज लगाने का 75 दिन का कार्यक्रम शुरू हुआ है। पात्र लोग बारी आने पर प्रिकॉशन डोज जरूर लें।
मालूम हो कि देश में वैक्सीन की पहली डोज की शुरुआत 16 जनवरी, 2021 को हुई थी. सबसे पहला टीका दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) में सफाईकर्मी 34 वर्षीय मनीष कुमार को लगा था।
0 Comments