2023 की चुनाव को लेकर काँग्रेस की तैयारी शुरू,संगठन स्तर पर ब्लॉक अध्यक्ष हेतु संगठन की बैठक शुरू

 


रायपुर/22जुलाई 2022 अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी एवं प्रदेश काँग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर काँग्रेस में तैयारियां शुरू होगई है पश्चिम विधानसभा के प्रवक्ता डॉ. विकास पाठक ने बताया कि पूरे प्रदेश में सभी जिलों में संगठन चुनाव को लेकर डीआरओ ओर बीआरओ की नियुक्ति की गई है।बीआरओ सोमेन चटर्जी ने बताया कि संगठन चुनाव को लेकर डीआरओ विवेकानंद पाठक के उपस्थिति में संगठन चुनाव के परिपेक्ष्य में भिलाई चरोदा में कार्यकताओ के साथ बैठक कर चर्चा की गई।




बैठक के पश्चात संगठन चुनाव को आगे बढ़ाते हुए कार्यकर्ताओ से एक एक कर मिलकर बात की गई।बैठक में बूथ स्तर पर भी चर्चा हुई सभी ने अपनी बात डीआरओ ओर बीआरओ की समक्ष रखी।सोमेन चटर्जी ने बताया कि बीआरओ के रूप में कार्यकर्ताओं से मिलकर दावेदारों से आवेदन लेकर उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुनी गई।बैठक में डीआरओ वेवेकानंद पाठक,जिला अध्यक्ष निर्मल कोशले,मनोज मढ़रिया,सभापति एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।

Post a Comment

0 Comments