सकल जैन समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन व भगवान महावीर जन्मकल्यानक समिति के पदाधिकारियों ने सौंपा आभार पत्र

 


31 मई 2022 राजधानी रायपुर सकल जैन समाज के प्रतिनिधिमंडल जिसमें राजधानी के सकल जैन समाज के घटको के प्रतिनिधि शामिल थे ने रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा सहित माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को ज्ञापन सौंपा और बालोद की घटना के समस्त आरोपियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की साथ ही साधु सतियों के विहार, चतुर्मास में सुरक्षा, मंदिर भवनों, सम्पत्तियों की सुरक्षा के साथ प्रदेश के जनसामान्य व व्यापारियों की सुरक्षा के साथ आरोपियों पर लगी कम धाराओं, उन अराजक तत्वों के संगठन पर प्रतिबंध की मांग के साथ, लूटपाट, अवैध वसूली आदि के साथ सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ की युवा पीढ़ी कों उकसाने युवाओं का भविष्य खराब करने संबंधी विवादित संदेशों जिनमे " लाल सलाम " आदि लिखे हैँ उसकी व जातिवाद के जहर फैलाने संबंधी बातों सहित ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री जी से कठोर कार्यवाही की मांग कर यह भी कहा कि उक्त आरोपी द्वारा खुली चुनौती सरकार व पुलिस को दी गयी है राजद्रोह की कार्यवाही की जावे आदि समस्याओं के साथ दृढ़ता से अपनी बात सकल समाज की ओर से रखी गयी तब मुख्यमंत्री जी ने स्वयं कहा की सरकार से बड़ा कोई नही होता है हम आरोपियों पर कठोरतम कार्यवाही करेंगे साथ ही पूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ली व राज्य में क़ानून व्यवस्था मजबूत करने आश्वास्त कर उचित कार्यवाही हेतु कथन कर विश्वास दिलाया। सकल जैन समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ विधायक् कुलदीप जुनेजा भी गये थे व प्रतिनिधिमांडल में सभी संघों के अध्यक्ष के साथ ही गोल्छा गोलछा जी, सुरेश कांकरिया जी,उदयराज पारख जी, प्रकाश मोदी जी, गौतम गोलछा जी, मनोज कोठारी जी, नरेंद्र जैन जी, विनोद जैन जी, राजेश रज्जन जी, पदम् डाकलिया जी, सुरेंद्र चौराड़िया जी,सन्तोष जैन जी, भूपेंद्र कोटड़िया जी, पंकज चोपडा जी, चंद्रकांत लुन्कड जी, विकास सेठिया जी आदि शामिल थे जिनकी तरफ से ज्ञापन सौपा गया ।


सकल समाज के ज्ञापन् के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन जी का पत्र, विवादित बयानों, मारपीट की विडिओ, सर्व आदिवासी समाज गुंडरदेही का वह पत्र जिसमें उन्होंने क्रांति सेना पर कार्यवाही की मांग की है, फेसबुक के विवादित पोस्ट की सार व CD मुख्यमंत्री जी को दी गयी ।



 सीएम भूपेश बघेल को भगवान महावीर जन्मकल्याणक समिति ने आभार पत्र दिया


   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव समिति के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की व आभार पत्र दिया और राज्य सरकार के द्वारा की गई कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया।


 इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष महेंद्र कोचर जी, सलाहकार विजय चोपड़ा जी के साथ प्रशांत तालेरा, तरूण कोचर, अरूण कोठारी, संजय कुमार आदि मौजूद थे। 


ज्ञात हो की उक्त दोनो प्रतिनिधिमंडल अलग अलग आए थे किन्तु मुख्यमंत्री आवास में दोनो को एक साथ एक स्थान में शामिल किया जाने के साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी को कार्यवाही हेतु हंसी खुशी माहौल देकर आश्वास्त किया व कार्यवाही का भरोसा दिलाकर आचार्यभगवंतों को नमन कर स्वस्थ माहौल में जैन समाज व व्यापरियों को विश्वास दिलाया है ।


Post a Comment

0 Comments