रिपोर्टिंग मेघा तिवारी : पुरानी बस्ती निवासी प्रार्थिया ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग पुत्री दिनांक 08.04.22 को चन्द्रशेखर नगर जाना कहकर निकली जो वापस नहीं आयी, कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 132/ 22 धारा 363 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं थाना प्रभारी पुरानी बस्ती के नेतृत्व में थाना पुरानी बस्ती पुलिस की टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए प्रकरण में आरोपी अर्जुन वर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नाबालिक पीड़िता को बरामद किया गया। पूछताछ में नाबालिक पीड़िता ने बताया कि आरोपी अर्जुन वर्मा उसे विवाह करने का प्रलोभन देकर ग्राम चीचा स्थित एक मकान में ले जाकर लगातार उसके साथ जबरन दुष्कर्म करता था। प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध धारा 366, 376 भा.द. वि. एवं 6 पास्को एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी - अर्जुन वर्मा पिता राजेश वर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी गोड़पारा ग्राम चीचा थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।
0 Comments