मेघा तिवारी जमशेदपुर :- अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर राष्ट्रवादी संगठन सैल्यूट तिरंगा के द्वारा आज जुगसलाई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्स लोगो के बीच केक काटकर धूमधाम से मनाया गया . कार्यक्रम का आयोजन सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष रविशंकर तिवारी द्वारा किया गया . उन्होंने कहा कि हम सबका सौभाग्य है की हमारा सेवा करने वालो को हम आज सम्मानित कर रहे है .
इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी उपस्थित रहें . उन्होंने कहा कि नर्स लोग पुरे साल लगन से हमारी सेवा करती है और आज एक दिन ऐसा है जब हम उनके लिए खुशियों से भरा दिन मनाते है . इस कार्यक्रम के दौरान संस्था के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष रविशंकर तिवारी , चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ प्रकाश राय , स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा प्रभारी डॉ लक्ष्मी कुमारी , डॉ एच हेम्ब्रम , डॉ निशांत कुमार , डॉ कामिनी लता , संगटन की सरस्वती साहू , माधवी मिश्रा, राखी श्रीवास्तव , पुष्पांजलि सिंह, नेहा शर्मा , मनोज सिंह आदि उपस्थित रहें .
0 Comments