रिपोर्ट मेघा तिवारी, रायपुर:बुधवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में बच्चों ने प्रभात फेरी निकाल लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। रंगोली बनाया, निबंध, स्लोगन आलेख प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विविध आयोजनों के बीच शिक्षकों छात्रों अभिभावकों ने ट्रैफिक नियमों के पालन की शपथ ली।
विधायक दीपक मिश्र शाका गोद लिए कंपोजित विद्यालय मरकड़ा पहुंचे, जहां बच्चों को ट्रैफिक नियमों के पालन की शपथ हवलदार सिंह ने दिलाई गई। शपथ लिया गया कि हम बिना हेलमेट पहने वाहन नहीं चलाएंगे, कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट बांधेंगे। वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल से बात नहीं करेंगे। ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे और अपने स्वजन से उसका पालन कराएंगे। विधायक ने कहा कि यातायात नियमों का पालन खुद के साथ दूसरों की भी सुरक्षा का महत्वपूर्ण वचन है वाहन चलाते समय हम सभी को इसका पालन करना चाहिए थोड़ी असावधानी जीवन को खतरे में डाल देता है इसलिए वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करें बच्चों को विद्यालय स्तर पर हर संभव मदद की जाएगी खंड शिक्षा अधिकारी सूरज कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह विद्यालय में व्यापक स्तर पर मनाया गया है बच्चों के बीच जागरूकता के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को गुरुवार के दिन अभिभावकों विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों की उपस्थिति में पुरस्कृत किया जाएगा प्राथमिक विद्यालय उसरा टोला पर सड़क सुरक्षा सप्ताह में ब्लॉक प्रमुख छठ्ठू यादव मौजूद रहे उन्होंने सभी से यातायात नियमों के पालन की बात कही। इस दौरान
मनोज मिश्रा,प्रधानाध्यापक देवेंद्र सिंह, हवालदार सिंह, नीतू देवी ,विवेक कुमार शर्मा ,सूर्य प्रकाश मिश्र उपस्थित रहे।
0 Comments