मुख्यमंत्री बघेल जनजातीय साहित्य महोत्सव में आदिवासी कलाकारों की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए ,खुद भी किया नृत्य

 


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव में बस्तर बैंड की प्रस्तुति के दौरान आदिवासी नृत्य देखते हुये मंत्रमुग्ध होकर स्वयं को नहीं रोक पाए और उनके साथ नृत्य किया। राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव में छत्तीसगढ के  आदिवासी लोक कलाकार शामिल हुए ।



इस दौरान शुभारंभ के मौके पर बस्तर बैंड ने प्रस्तुति दी तो सीएम बघेल मंत्रमुग्ध होकर तबलेनुमा बाजा भी बजाया और खुद भी झूमते हुए नजर आए । 

इस अवसर पर मंत्रीगण, अधिकारी कर्मचारी और जनजातीय समुदाय के अतिथि भी मौजूद रहे।   

Post a Comment

0 Comments