भारत को रोग मुक्त कराने के लिए नगर निगम राजनांदगांव के साथ शिक्षक कर्मी एवं महिला पतंजलि योग की एक पहल एवं जागरूक अभियान

 


रिपोर्टिंग मेघा तिवारी : भारत को रोग मुक्त कराने के लिए नगर निगम राजनांदगांव के साथ शिक्षक कर्मी एवं महिला पतंजलि योग की एक पहल एवं जागरूक अभियान।



रोग मुक्त भारत अभियान में नगर निगम राजनांदगांव के साथ-साथ स्वच्छता कर्मी एवं महिला पतंजलि योग समिति राजनांदगांव के सदस्य योग एवं ध्यानसेवा समिति सेवा समिति राजनांदगांव के सदस्य  मंजूला तिवारी हेमंत तिवारी- का सहयोग रहा एवं इस शिविर में विशेष रुप से प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय नाड़ी वैद्य डॉ गणेश पांडे एवं प्राकृतिक चिकित्सा डॉ प्रमोद नामदेव द्वारा नाड़ी परीक्षण एवं ब्लड प्रेशर- वजन नापा गया साथ में आवश्यक परामर्श भी दिया






ॐ सूर्या फाउंडेशन के तत्वधान में लगाया गया रोगमुक्त भारत अभियान विशिष्ठ अतिथि योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा जी, हेमा देशमुख जी, रमकांत शर्मा जी, मणि भास्कर गुप्ता जी, प्रवेश जैन जी, रंभा दीदीजी, हेमंत तिवारी जी की गरिमायुक्त उपस्थिति में संम्पन हुआ। इस अवसर पर साधको के अतिरिक्त महिला पतंजलि की सभी बहने उपस्थित थी साधना तिवारी ,ममता अग्रवाल ,मंजूला तिवारी , सविता बोस ,श्वेता ,मिना, उषा गुप्ता जी ,पुष्पलता सेरूवा ,कांति मौर्या ,अंजू सिंगजी । चिकित्सक एवं थेरेपिस्ट जिन्होंने अपनी सेवाएं दी मेघराज साहू जी, छगनलाल सोनवानी,, मनोज ठाकरे जी आदित्य टंडन जी, प्रमोद नामदेव जी डॉक्टर एन शर्मा जी, नाड़ी वैध गणेश पांडे , जी, नीता चौरसिया मेम जी भिलाई से आई टीम एवं सूर्या फॉउंडेशन के सभी सदस्यों का ह्रदय से आभार वक्त करती है। कार्यक्रम की सह संयोजिका सुषमा गुप्ता आयोजक महिला पतंजलि योग समिति राजनंदगांव।

Post a Comment

0 Comments