रिपोर्टिंग मेघा तिवारी: मैकलसुता समिति की तरफ से निःशुल्क स्वास्थ शिविर आयोजित किया गया जिसमे छत्तीसगढ़ स्वास्थ एवं शिक्षा परिषद की राज्य प्रमुख एवं वरिष्ठ सलाकार स. जेहरा मुल्तानी और उनकी पूरी टीम ने सहयोग दिया और स्वस्थम हॉस्पिटल एसएमसी हॉस्पिटल होराइजन हॉस्पिटल के टीम ने सहयोग दिया और निशुल्क दवाइयां दी गई मैकलसूता समिति ने सबका सम्मान किया और निशुल्क शिविर को एडिवेसियोय के लिए आयोजित किया ।
इस टीम ने उस जगह पर जाकर अपना शिविर एवं अपने काम को अंजाम दिया जहां पर दैनिक उपकरणों का अभाव था लेकिन देश हित एवं समाज कल्याण के जज्बे ने उन्हें ऐसा करने के लिए उत्साह एवं उमंग से भर दिया।
पूरे कार्यक्रम के संयोजक अभिजीत तिवारी है जो एसएमसी हार्ट हॉस्पिटल के तरफ से शामिल है इस शिविर में मंडला के थाना प्रभारी श्री अमृत तिग्गा जी भी शामिल हुए जिन्होंने छत्तीसगढ़ स्वास्थ एवं शिक्षा विभाग के सभी टीम को प्रोत्साहित किया। जनहित कार्यक्रम को अंजाम देने के लिए समाज को उन पर गर्व है।
0 Comments