मेघा तिवारी, रायपुर:सैल्युट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी के नेतृत्व में जुगसलाई के गौशाला चौक पर रामनवमी के शुभ अवसर पर सेवा शिविर सह अखाड़ा समितियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया। गुप्ता ने कहा सैल्युट तिरंगा लगातार रास्ट्र हित और समाजहित मे कार्य कर रहा ।
साथ ही उन्होंने आने वाले कार्यक्रम मिशन वन्दे मातरम के लिए शुभकामनाएं भी दी।
शिविर में श्रद्धालुओं के बीच चना ,गुड़ और फल का वितरण किया गया साथ ही करतब दिखा रहे घायल खिलाड़ियों के लिए सैल्युट तिरंगा के चिकित्सा प्रकोष्ट के डॉ किरण सिंह,डॉ प्रकाश राय ,डॉ नीरज,डॉ एन आर सिंह,डॉ रेणु शर्मा द्वारा फर्स्टएड की सेवा दी जा रही थी।संग़ठन द्वारा गुजरने वाले सभी अखाड़ा समितियों के अध्यक्ष को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज उपाध्याय, मनोज सिंह,मुन्ना सिंह, अजय सिंह,बंटी सिंह,राजेश सिंह ,मोनू तिवारी,संजीत पाण्डेय,नीरज मिश्रा संग़ठन के पी एन झा,मनोज ठाकुर अन्य का रहा।
0 Comments