संभागायुक्त दुर्ग संभाग महादेव कावरे ने विगत दिनों राजनांदगांव जिले के अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व कार्यालय, तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत एवं नगर पंचायत कार्यालयों का निरीक्षण किया।
कार्यालय खुलने के समय पहुँचे कार्यालय नगर पंचायत डोंगरगांव-
निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम संभागायुक्त श्री कावरे ने कार्यालयीन समय प्रात: 10 बजे ही नगर पंचायत डोंगरगांव कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान कुल 7 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। मुख्य नगर पंचायत अधिकरी, नगर पंचायत डोंगरगांव एवं अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों को निर्धारित कार्यालयीन समय में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए। श्री कावरे ने वहां उपस्थित कर्मचारियों से नगर पंचायत में आगामी ग्रीष्म ऋतु की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही जल आवर्धन योजना के संचालन की जानकारी ली एवं नगर पंचायत क्षेत्र में स्थापित वाटर एटीएम के उपयोग हेतु आम जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए।
तहसील कार्यालय डोंगरगांव के निरीक्षण के दौरान 5 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिन्हें कारण बताओ नोटिस जाारी किया गया। तहसील डोंगरगांव स्थित लोक सेवा केन्द्र का मुआयना किया गया। कार्यालय में उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा के दौरान ग्राम पंचायत दर्राबांधा के ग्रामीण श्री सकन ने बताया कि उनका बंटवारा का प्रकरण लंबित होना बताया गया, जिस पर संभागायुक्त दुर्ग संभाग ने समयावधि में निराकरण करने के निर्देश दिए नायब तहसीलदार श्री अशोक राजपूत के न्यायालय में 185 प्रकरण लंबित पाए जाने पर श्री कावरे ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया एवं वहां उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव श्री हितेश पिस्दा को समय-समय पर तहसील कार्यालय के निरीक्षण एवं प्रकरणों का अवलोकन करने के निर्देश दिए गए।
मोहला एवं अंबागढ चौकी में छात्रावास, चिकित्सालय एवं कार्यालयों का किया निरीक्षण-
संभागायुक्त श्री कावरे द्वारा मोहला अनुविभाग अन्तर्गत विभिन्न कार्यालयों, छात्रावास एवं चिकित्सालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री ललितादित्य नीलम, अनुविभागीय अधिकारी मोहला भी उपस्थित थे। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मोहला के निरीक्षण के दौरान उपस्थित छात्राओं एवं शिक्षकों से चर्चा की गई साथ ही एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एवं पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास मोहला में बच्चों से भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई एवं अध्यापन कार्य के संबंध में जानकारी ली गई श्री कावरे द्वारा बच्चों से पूछा गया बड़े होकर क्या बनोगे ? इस पर वहां उपस्थित बच्ची कुमारी सोनम किरगे ने जवाब दिया कि मैं कलेक्टर बनूंगी। जिस पर श्री कावरे द्वारा सभी बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। मोहला स्थित ई-लायब्रेरी के निरीक्षण के दौरान श्री कावरे ने एक अच्छी पहल बताया साथ ही क्षेत्र के बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
लोक सेवा गारंटी अधिनियम सूचना पटल उपलब्ध नहीं, नायब तहसीलदार को थमाया कारण बताओ नोटिस-
श्री कावरे द्वारा कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी मोहला का निरीक्षण किया गया। तहसील कार्यालय मोहला के निरीक्षण के दौरान सिटीजन चार्टर से संबंधित नियमों का दीवाल लेखन अस्पष्ट होने एवं लोक सेवा गारंटी अधिनियम का सूचना पटल नहीं लगे होने पर उपस्थित नायब तहसीलदार को फटकार लगाई गई। न्यायालयीन प्रकरण एवं संधारित पंजीयों की जांच के दौरान कार्यालयीन अव्यवस्था पाए जाने एवं 233 प्रकरण लंबित पाए जाने पर नायब तहसीलदार श्री चुम्मन धु्रव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही लोक सेवा गारंटी अधिनियम के प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
बिना कारण बताए कार्य में अनुपस्थित पाए जाने पर किया निलंबित-
तहसील कार्यालय अंबागढ़ चौकी के निरीक्षण के दौरान 3 दिवसों से बिना कारण बताए कार्यालय में अनपुस्थित रहने पर श्री धनेश कुमार कौशिक एवं जनपद पंचायत मोहला के लेखापाल श्री यशवंत ठाकुर को संभागायुक्त दुर्ग संभाग द्वारा निलंबित किया गया। तहसील कार्यालय में उपस्थित ग्राम कोचराटोला के आवेदक श्री केशर द्वारा त्रुटि सुधार का कार्य लंबित होना बताया जिस पर संभागायुक्त ने तत्काल त्रुटि सुधार किए जाने के निर्देश दिए गए।
न्यायालयीन प्रक्रियाओं के संबंध में अधिवक्ताओं से की गई चर्चा-
संभागायुक्त कावरे ने निरीक्षण के दौरान तहसील कार्यालय मोहला एवं अंबागढ़ चौकी में अधिवक्ताओं से न्यायालयीन व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की, जिस दौरान कार्यालय तहसीलदार मोहला में अधिवक्ता धनंजय पांडे, श्री कमल किशोर सिन्हा एवं एमके यादव ने अपनी मांग रखी। कार्यालय तहसीलदार अंबागढ़ चौकी में अधिवक्ता दीनदयाल साहू, श्री निखिल झा, कैलाश मंडावी द्वारा कार्यालय में बैठक कक्ष की मांग की गई।
0 Comments