कोण्डागांव : पंचायत मंत्री सिंहदेव द्वारा वर्चुअली जिले के पांच मनरेगा हितग्राहियों को किया गया सम्मानित

 


शुक्रवार को जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा वर्चुअल माध्यम से मनरेगा योजनांतर्गत जिले के पांच हितग्राहियों को सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जारी दिशा निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित आईकोनिक वीक के तहत् ‘‘गर्व से जीने की आजादी‘‘ थीम के अंतर्गत मनरेगा के द्वारा किये जा रहे आजीविका आधारित कार्यों से लाभांवित मनरेगा महिला श्रमिकों को सम्मानित करने हेतु वर्चुअल समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के कुल 140 लाभार्थियों को सम्मानित किया गया।

    जिसके तहत् जिले की पांच हितग्राहियों को सम्मानित किया गया। जिसमें कोण्डागांव विकासखण्ड के बड़ेबेंदरी की मोरई बाई को बकरी पालन शेड निर्माण, फरसगांव विकासखण्ड के सिरपुर की आयते नेताम को डबरी निर्माण, माकड़ी विकासखण्ड के मुख्यालय की कल्याणवती बाई को पशु आश्रय शेड निर्माण, विकासखण्ड बड़ेराजपुर के गांव टेंवसा की मनाय बाई को डबरी निर्माण तथा केशकाल विकासखण्ड के जामगांव की संतमणी नायक को निजी डबरी निर्माण हेतु वर्चुअली सम्मानित किया गया। जहां जिला पंचायत सीईओ एवं सरपंचों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी त्रिलोकी अवस्थी, पवन कुमार साहू सहित ग्रामों के सरपंच एवं मनरेगा हितग्राही उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments