स्मार्ट सिटी का स्मार्ट वार्ड बनाने निरंतर प्रयास से हो रहे सफल- बंटी_होरा

 



रायपुर स्मार्ट सिटी के द्वारा स्मार्ट पोल वार्ड के अंतर्गत महालक्ष्मी मार्केट पिंक केयर से छत्तीसगढ़ हार्ट गेट न.2 तक लगवाया गया था। मैंने महापौर भाई Aijaz Dhebar जी से निवेदन किया था इस स्मार्ट पोल को बढ़वाकर बिरयानी बाई किलो से देवेंद्र नगर थाना चौक होते हुए दुल्हन साड़ी से पिंक केयर तक कर दिया जाए।



 जिससे मार्केट के चारों तरफ सुंदरता के साथ-साथ सुरक्षा भी रहेगी। महापौर जी के द्वारा मेरा निवेदन सुविकार करते हुए मांग पूरी की जिसके के लिए मैं उन्हें दिल से धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट करता हूँ।



 15वर्षो से थाना चौक से बिरयानी किलो तक अंधेरे में डूबा रहता था और वहा घटनाएं भी बहुत हो रही थी अब इन सब से नागरिको को भी राहत मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments