आज होलिका दहन के दिन छत्तीसगढ़ सेल्यूट तिरंगा की टीम ने राजेंद्र नगर बस्ती के बच्चों को रंग , गुलाल, पिचकारी एवं मिठाईयां आदि वितरण कर एक छोटी सी कोशिश की है उनके जीवन में भी होली के रंग भरने की। सैल्यूट तिरंगा छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष मेघा तिवारी ने कहा कि यह एक प्रयास है उन बच्चों के लिए जो कि हर खुशी मनाने के हकदार हैं एवं उनके जीवन में भी होली के रंगों की खुशियां होना आवश्यक है
उन्होंने कहा कि हम ऐसे ही प्रयास करते रहेंगे आगे भी ताकि समाज में एक नया बदलाव आ सके एवं हमारी टीम भी पूरे छत्तीसगढ़ में हर एक छोटे कार्य के लिए प्रयास कर रही है जिससे समाज हित के लिए कार्य हो सके। इस कार्य में छत्तीसगढ़ सैल्यूट तिरंगा उपाध्यक्ष, डॉ श्री उत्कर्ष त्रिवेदी ने समाज हित में कहा की स्वास्थ्य सही तो समाज सही,,,,
इस कार्य में छत्तीसगढ़ अध्यक्ष मेघा तिवारी ,,,उपाध्यक्ष श्री उत्कर्ष त्रिवेदी ,,,, उपाध्यक्ष श्रीमती डॉ . अनीता धागमवार महिला अध्यक्ष जेहरा मुल्तानी एवं पूजा मिश्रा ने उपस्थित होकर अपना योगदान दिया
एवं कुछ सुनहरे पल नन्हे बच्चों के नाम किया। ऐसे छोटे-छोटे प्रयास सैल्यूट तिरंगा की टीम आगे भी करती रहेगी । हम हमेशा ही राष्ट्र हित के लिए ही कार्य करते हैं और करते रहेंगे ।
0 Comments