छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत जी द्वारा पूजा अग्रवाल की किताब "वीरा " का विमोचन किया गया ।

  


 रिपोर्टिंग मेघा तिवारी: पूजा अग्रवाल द्वारा लिखित तृतीय काव्य संग्रह "वीरा " का विमोचन छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष माननीय डॉ. चरणदास महंत जी द्वारा बुधवार, दिनॉंक 23 मार्च, 2022 को शंकर नगर रायपुर स्थित विधानसभा अध्यक्ष जी के कार्यालय में किया गया |  



इस अवसर पर डॉ चरणदास महंत जी का स्वागत लेखिका  पूजा अग्रवाल द्वारा गुलदस्ता देकर किया गया | सर्वप्रथम लेखिका द्वारा काव्य संग्रह पुस्तक का संक्षिप्त परिचय दिया गया इसके पश्चात विधान सभा अध्यक्ष माननीय डॉ चरणदास महंत जी द्वारा काव्य संग्रह पुस्तक " वीरा "का विमोचन किया गया ।



विमोचन में वरिष्ठ विधायक  धर्मजीत सिंह जी, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री  कन्हैया अग्रवाल जी,  सुरेश अग्रवालजी एवं  ऋषि गुप्ताजी उपस्थित थे | यह किताब लेखिका ने अपनी माँ स्वर्गीय  अहिंसा अग्रवाल जी को समर्पित की है। इस किताब में 96 कविताएं है जिस पर ज्यादातर कविताएं नारी शक्ति पर आधारित है इसके अलावा अन्य विषयों पर आधारित कविताएं है जो व्यक्ति में साहस भरती है।


प्रेस विज्ञप्ति आपकी ओर प्रेषित है कृपया अपने दैनिक समाचार पत्र में स्थान दे कर हमें अनुग्रहित करें।

Post a Comment

0 Comments