कोण्डागांव:कोतवाली के थाना भवन जीर्णोधार का विधायक व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने किया उद्घाटन

 


Reporting: मेघा तिवारी

छत्तीसगढ़, कोंडागांव:

आज दिनांक 20.03.22 को विशेष समारोह आयोजित कर कोंडागांव जिले के कोतवाली थाने को नए थाना भवन मे शिफ्ट कर कोंडागांव विधायक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  मोहन मरकाम के कर कमलों से फीता काटकर नए थाना भवन का शुभारंभ किया गया। कोंडागांव पुलिस अधीक्षक  दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) ने जिले में आते ही पुराने कोतवाली थाने की जर्जर हालत को देखकर तत्काल नए थाना भवन का जीर्णोद्धार कराने आदेश दिया था।



एडिशनल एसपी  राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी कोंडागांव  निमितेश सिंह के पर्यवेक्षण में अत्यंत ही कम समय में कोतवाली थाना को नए भवन में शिफ्ट किया गया है। नए भवन को आधुनिक पुलिसिंग की दिशा में प्रयास करते हुए आधुनिक रूप से तैयार किया गया है, जिसमें जवानों एवं अधिकारियों के लिए पर्याप्त जगह है। साथ ही थाना आने वाली जनता के लिए भी आगंतुक कक्ष बनाया गया है । नए थाना भवन में महिला एवं बाल हितैशी कक्ष बनाया गया है। 




सुरक्षा एवं पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए नए थाना भवन में 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी एवं थाना आने वाले आगंतुकों के वाहनो के लिए बड़ा पार्किंग स्थल भी बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली थाने के अधिकारी एवं कर्मचारियों को नए थाना भवन में शिफ्ट होने पर शुभकामनाएं दी। नए थाना भवन के उद्घाटन के बाद कोतवाली थाने के स्टाफ के चेहरे में खुशी देखी गई एवं उन्होंने पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया।



समारोह के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, नगरपालिका अध्यक्ष नाम हेमकुंवर पटेल, एडिशनल एसपी राहुल देवे शर्मा, एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल, एसडीओपी कोंडागांव निमीतेश सिंह, डीएसपी प्रतिभा चंद्रा, डीएसपी मरकाम, डीएसपी सतीश भार्गव, तरुण गोलछा, सौरभ आचार्य, व अन्य जनप्रतिनिधि , आम जनता एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments