राजधानी में धूम धाम के साथ मनाया गया इंटरनेशनल महिला दिवस, बूढ़ा तालाब गार्डन में नारी शक्ति कार्यक्रम का हुआ शानदार आयोजन

 



रायपुर,9/03/22:राजधानी में विभिन्न जगह पर 8 मार्च 2022 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूम धाम के साथ मनाया गया । इस अवसर पर लगातार द्वितीय वर्ष संस्कृति विभाग छत्तीसगर शासन एवं छत्तीसगढ संस्कृति एवं सामाजिक विकास परिसद, के सहयोग से श्री इवेंट कंपनी और वन फाउंडेशन ने




बूढ़ातालाब गार्डन में नारी सक्ति सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ के सभी जिलों से महिलाओं को आमंत्रित किया गया । जिसमें सामाजिक , शिक्षा, खेल कला और विज्ञान के क्षेत्र में 21 उत्कृष्ट कार्य कर रहे महिलाओं का सम्मान किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि. यशोधरा जंघेल जी , अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास परिषद महिलाओं को बधाई एवं शुभ संदेश दिए।

Post a Comment

0 Comments