खैरागढ़ में यशोदा नीलांबर वर्मा को विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी बनाए जाने पर यशोधरा जंघेल ने दी शुभकामनाएं ,सीएम बघेल का जताया आभार

 


खैरागढ़ में उपचुनाव की घोषणा के बाद से ही सियासी दलों में उम्मीदवारों को लेकर चर्चा और बैठको का दौर बढ़ गई थी । जो कि लाजमी भी है । इसी बीच कांग्रेस ने यशोदा नीलांबर वर्मा पर अपना भरोसा जताया है और प्रत्याशी बनाया है । जिससे सभी कांग्रेस के लोगो के द्वारा शुभकामनाए दी गई ।

  इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास परिषद की अध्यक्ष यशोधरा जंघेल ने यशोदा नीलांबर वर्मा को खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी बनाए जाने पर शुभकामनाएं दी है ।


इस अवसर पर यशोधरा जंघेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया और कहा की लोधी समाज के लिए ये गर्व की बात है और लोधी समाज मे महिला को प्रत्याशी बनाये जाने पर लोधी समाज मे एक नया आगाज हुआ है।तथा सभी सामाजिक बंधुओ से अपील करते हुए कहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा नीलांबर वर्मा को भारी मतों से विजयी बनाये।

Post a Comment

0 Comments