मेघा तिवारी, रायपुर छत्तीसगढ़ - छत्तीसगढ़ महिला सतभावना सम्मान समारोह मे वरिष्ठ पत्रकार मेघा तिवारी सहित 108 महिलाओं को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम वृन्दावन हाल सभागार, सिविल लाईन्स -रायपुर मे किया गया । छत्तीसगढ़ की एक मात्र संस्था है जहा पर 10 वर्षो से 108 महिलाओं को सम्मानित किया जाता है। सभी कार्य क्षेत्रो की अतिथि महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस समारोह मे आकर्षक का केंद्र रहीं महिलाओं की धमाल पार्टी उनका उद्देश्य है की महिलाओं को आत्म निर्भर बनाना है इसमें ऐसी महिलाएं भी जुड़ रहीं हैं जो कुछ और काम करती हैं अपना शौक पूरा करने अथवा अतिरिक्त कमाई के लियें धुमाल बजाना सीख रहीं हैं जिससे महिलाओं को रोजगार मिल सकें एवं सायबर क्राईम एक्स्पर्ट सोनली गोहा अवेयरनेस के लिये लोगो को संदेश दिया। एकता पंसारी ने बहोत ही खूबसूरत तरीके से नुत्य प्रस्तुत किया। संस्था मे 23 समाजिक संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया एवं प्रतियोगिता के माध्यम से महिलाओं को विशेष सम्मानित किया। कवयित्री सितारा खान ने नारी के ऊपर कविता प्रस्तुत कर के सबका मन मोह लिय। उक्त कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप मे डॉ. आरती उपाध्यक्ष, उर्मिलादेवी 'उमा' , डॉ. सोनल जैन, रिपुदमन सिंह पुसरी , रवींद्र सिंह , नंदकुमार वर्मा, ललित सोठिया एवं विशेष सहयोगी के रूप मे धर्मेंद्र दुर्घा, राजेश बरलोटा, राजेश सोठिया, सीमा कटंकार, मनोज शुक्ला, पंकज गांधी ने कार्यक्रम की सराहना की।पुरा हाल तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा। सभी महिलाओं को पगड़ी, प्रास्तित पत्र, मोमेन्टो, एयर बैग, दिवाल घड़ी, शाल, श्रीफल माला, बैच, डायरी एवं पेन, मेडिकल कीट इत्यादि से सम्मानित करके तथा कार्यक्रम पश्चात सु-स्वादिष्ट भोजन करवाकर उन्हें सम्मानजनक बिदाई दी गयीं। उक्त कार्यक्रम का सफ़ल मंच संचालन लक्ष्मीनारायण लाहोटी द्वारा किया गया और इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया।
0 Comments