हरसंभव फाउंडेशन ने किया माँ सरस्वती देवी का पूजन ,भजन धूमधाम से मनाई बसंत पंचमी

 


 Reporting :- मेघा तिवारी:वसंत पंचमी के अवसर पर हरसंभव फाउंडेशन ने डीडी नगर पासपोर्ट कार्यालय सेक्टर 4 गार्डन में सरस्वती माता का पूजन एवं भजन करके महिलाओं को हल्दी कुमकुम किया सभी महिलाओं ने कोरोना से मुक्ति हेतु एवं सभी की खुशहाली के लिए प्रार्थना की सभी महिलाओं को सुहाग का सामान भेंट किया गया एवं स्वल्पाहार रखा गया 


संस्थापक एवं अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी ने बताया के प्रति वर्ष के अनुसार वर्ष 2022 में भी वसंत पंचमी के अवसर पर सभी महिलाओं ने पीले वस्त्र पहनकर वसंतोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित हुए तत्पश्चात महिलाओं का भजन गायन एवं नृत्य गेम रखा गेम विजेता स्मिता वाजपेई एवं मीना मिश्रा को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया शानदार नृत्य प्रस्तुति के लिए आर्या बाहिती को नगद राशि देकर सम्मानित किया गया गायन के लिए प्रारब्धा मिश्रा को सभी ने फूल एवं गुलाल चंदन तिलक एवं सुगंधित द्रव्य से सभी आमंत्रित सदस्यों का स्वागत किया गया जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम के दौरान हरसंभव फाउंडेशन द्वारा आयोजित मी एंड मॉम, सजना है मुझे सजना के लिए एवं पूजा थाली सजाओ, फलाहारी व्यंजन थाली सजाओ प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

कार्यक्रम में हरसंभव फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी, सदस्य एवं डीडी नगर की महिलाएं भारी संख्या में उपस्थित रही। विशेष सहयोग डॉ आरती उपाध्याय अनुराधा अग्रवाल अर्चना बोरा नीलू वर्मा आरती दुबे पूनम शुक्ला प्रीति मिश्रा ममता गुप्ता नीता तंखिवाले मंजू मिश्रा मनोरमा बाजपेई कल्पना शुक्ला पल्लवी त्रिपाठी जी मीनू ब्यास का रहा आप सभी के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ लोगों ने कार्यक्रम की बहुत सराहना की

Post a Comment

0 Comments