Reporting : मेघा तिवारी
रायपुर शहीद हेमू कालाणी वार्ड में देवेन्द्र नगर सेक्टर 1 के नेहरू सांस्कृतिक भवन के पास लगातर लोगों के कचरा फेंकने के कारण वहां कचरे का ढ़ेर लगा रहता था।
इसे हटाने पार्षद बंटी होरा ने यहां पिछली दीवाली स्वयं सफाई कर रंगोली बनाई । फिर भी वहां कचरे का ढ़ेर लगा रहता था ।
इसके बाद ज़ोन अध्यक्ष एवम पार्षद बंटी होरा ने इस समस्या के समाधान के लिये एक नया उपाय किया बहुत ही कम लागत से उस जगह पर सौन्द्रीयकरन का कार्य कराया । इस कार्य के बाद वहां की फिजा ही बदल गई वह कचरे के ढ़ेर वाला नुक्कड़ आज सेल्फ़ी ज़ोन में परिवर्तित हो गया है ।
वार्ड नागरिको के साथ साथ राहगीर भी उस जगह पर खड़े होकर आज सेल्फ़ी ले रहे है ।
वार्ड पार्षद बंटी होरा के इस कार्य की पूरे वार्ड में चर्चा हो रही है।
बंटी होरा ने कहा है उनका लक्ष्य है की हेमू कालाणी वार्ड एक आदर्श वार्ड बने और वार्ड में कहीं भी कचरे का ढेर ना लगे ।
इसके लिये हर सार्थक प्रयास मेरे द्वारा किया जाएगा ।
0 Comments