कबीरनगर हाउसिंग बोर्ड कर रहा है दादागिरी, बिना किसी नोटीस के ही घर पर चला दी बुलडोजर



Repoting - मेघा तिवारी 


कबीर नगर में  हाउसिंग बोर्ड ने सीलिंग की जमीनों पर रह रहे रहवासियों को आज बुलडोजर से घर गिरने की धमकियां दे दी।

दरसअल आज कबीरनगर हाउसिंग बोर्ड ने बिना किसी नोटीस के सीलिंग पर रह रहे लोगो के घरों पर बुलडोजर चलाने की धमकी दे दी। 



जब वहाँ रह रहे लोगों ने इसका जम कर विरोध किया तब जा कर हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारियों ने वहाँ से जाने की बात कही और साथ ही नोटिस जारी करने के बाद आने को कहा।



आपको बता दें कि कबीरनगर हाउसिंग बोर्ड के ऊपर कई बार धमकाने का आरोप लगा हैं । कई बार तो कबीरनगर में रह रहे लोगो ने इसकी शिकायत भी की पर उसकी शिकायतों की फाइल ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।


अभी कुछ दिन पहले ही एक शिकायतकर्ता ने हाउसिंग बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा कि हाउसिंग बोर्ड ने उसके घर की बाउंड्री वॉल को बिना किसी नोटीस के ही गिरा दिया और जब घर में रह रही अकेली महिला ने इसका विरोध किया तो हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारियों ने उसके साथ बदसलूकी भी की।

Post a Comment

0 Comments