भारत देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लें-जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद जी सरस्वती महाराज

 


Reporting :- मेघा तिवारी

हिंदू रक्षा मंच छत्तीसगढ़ भिलाई दुर्ग के द्वारा आज 11 फरवरी को गोवर्धन मठ पुरी पिता सर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निखिलानंद सरस्वती महाराज के आजाद हिंद एक्सप्रेस डोंगरगढ़ से बिलासपुर के प्रवास पर जाते समय दुर्ग स्टेशन में संगठन द्वारा भव्य स्वागत किया गया



उक्त आशय की जानकारी हिंदू रक्षा मंच के प्रांत अध्यक्ष मनोज ठाकरे ने देते हुए बताया भारत को विश्व गुरु बनाने के संकल्प को लेकर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जीके संकल्प को सिद्ध करने के लिए वह अपने पूरी के गोवर्धन मठ से पूरे देश के भ्रमण के**राष्ट्र उत्कर्ष अभियान के तहत -* निकल पड़े हैं जिनका प्रथम प्रवास पर डोंगरगढ़में हिंदू राष्ट्र संगोष्ठी के आयोजन से शुरुआत हुई जहां उन्होंने हर भारतीय को हर हिंदू को धर्म जाति पंथ से दूर हट कर समरसता व एकता के सूत्र में बंद कर हिंदू राष्ट्र की अवधारणा को आगे बढ़ाएं हिंदू शब्द एक जीवन जीने की पद्धति है आजादी के बाद की सरकार ने कांग्रेसमें धर्मनिरपेक्ष शब्द लाया उन्होंने अपने स्वार्थ वर्ष इस शब्द का दुरुपयोग किया आज का अधिकांश हिंदू भटक गया है वह पेट और परिवार के लिए धर्म के नाम पर व्यापार के लिए गिरा है उसे राष्ट्रीयता आध्यात्म धर्म नाम की सोच विचारसे वह गोढ हो गया है शुन्य हो गए

आधुनिकता की अंधी दौड़ मेवह भटक गया है  हिंदू को पेट और परिवार के अलावा राष्ट्रीयता की भावना को भी जगह रखना है

वर्तमान केंद्र की मोदी सरकार हिंदू नेशन की अवधारणा को निश्चित ही 1 दिन पूरा करेगी

जिसके लिए हम सभी को मोदी सरकार का समर्थन पूरे विश्वास के साथ करना होगा जिससे कि वह संविधान में अमेंडमेंट कर भारत देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प पूरा कर सके

मनोज ठाकरे हिंदू रक्षा मंच के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा जगद्गुरु शंकराचार्य जी का प्रभास छत्तीसगढ़ में जांजगीर चांपा रायगढ़ बिलासपुर रायपुर वह ग्रामीण क्षेत्रों में -* राष्ट्रउत्कर्ष अभियान-* के तहत हिंदू राष्ट्र संगोष्ठी का जगह जगह आयोजन किया जा रहा है


जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के दर्शन आशीर्वाद का लाभ लेने वह भव्य स्वागत करने के लिए दुर्ग स्टेशन में हिंदू रक्षा मंच के अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारी ने मनोज ठाकरे के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया स्वागत करने वालों में लक्ष्मीकांत तिवारी सुश्री नीता चौरसिया किशोर कन्नौजे शशिकांत दुबे-पंडित राजेंद्र पंडा सेक्टर 6 जगन्नाथ मंदिर हिमांशु शुक्ला (बजरंग दल) आदित्यवानी के हिमांशु तिवारी आयुष यादव मयंक शर्मा रमेश शर्मा कविता शर्मा नारायण शर्मा*छोटू चावला योगेंद्र सिंह विजय देवांगन -मधु शाह -मीनल चौहान श्रीमती नीलम पांडे श्रीमती सरस्वती देवांगन अनुपम मिश्रा वीरेंद्र साहू श्रीमती पीयूष चंद्राकर आदित्य टंडन मेघराज साहू पंकज यादव के अलावा हिंदूवादी संगठन के सदस्य उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments