नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा: छत्तीसगढ़ मे वरिष्ठ सलाहकार एस.जेहरा मुलतानी ने कई डॉक्टरो के साथ मिलकर नि: शुल्क स्वास्थ्य सेवा आयोजित किया

 


मेघा तिवारी,रायपुर : छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य और शिक्षा परिषद के द्वारा नि: शुल्क शिविर आयोजित मंडला मे किया गया जिसमें मध्यप्रदेश मण्डला पुलिस विभाग के योगदान के द्वारा छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य और शिक्षा परिषद के प्रमुख लोगो के द्वारा नि: शुल्क शिविर मण्डला से आयोजित किया गया। इस शिविर नि: शुल्क सुविधाओं मे बी. पी. सुगर, ई. सी. जी. परामर्श एवं आंखों की नि: शुल्क जांच एवं शिक्षा संबंधी कैरियर काउसलिंग युवाओं और नौकरी पेशा लोगो के लिये डिस्टेंस के माध्यम से नि: शुल्क शिक्षा परामर्श दिया गया। प्रमुख आयोजित  अभिजीत तिवारी द्वारा आरोग्य ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन एस. एम. सी हॉस्पिटल मे किया गया। छत्तीसगढ़ शिक्षा परिषद को राज्य प्रमुख सलाहकार  एस ज़ेहरा मुलतानी के द्वारा युवाओं की कैरियर काउसलिंग जिसमें छूटे हुये पाढक्रमो को पुरा करना, नोकरी पेशा लोगो के लिये डिस्टेंस के माध्यम से नि: शुल्क शिक्षा परामर्श दिया गया। एस. एम. सी. हृदय रोग एवं टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर शंकर नगर रायपुर से डॉ. भरत अग्रवाल, डीएन बी कार्डियोलॉजी एवं मेडिसिन, डॉ. रेसु अग्रवाल इन्फर्टिलिटी एक्सपर्ट एवं महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अन्नया दीक्षित दंत रोग, मोर हास्पिटल एवं सुपर सर्जिकल आई. सी. यू द्वारा व सर्जिकल केयर रायपुर से डॉ. डी. पी. देवांगन आर्थोपेडिक सर्जन, ज्वाईन्ट रिप्लेसमेंट एवं आर्थोस्कोपीक सर्जन तथा ए. एस. जी. नेत्रालय रायपुर के नेत्र रोग विशेषज्ञ व उनकी टीम ने स्वास्थ्य जांच की शिविर मे नेत्र जांच, सुगर जांच किया। स्वास्थ्य जांच शिविर मे लगभग 250पुलिस अधिकरियो एवं कर्मचारियों की जांच एवं उनके परिजनो की स्वास्थ्य जांच एवं कैरियर परामर्श दिया गया। जिसमें मण्डला पुलिस प्रशासन का सक्रिय सहयोग एवं योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments