चोरों ने बोला फिर से धावा, ज्वेलरी शॉप से लाखों का सामान उडा ले गये चोर

  


मेघा तिवारी रायपुर : रायपुर में चोरी की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है । ताजा मामला सामने आया हैं गुढ़ियारी से जहां चोरों ने ज्वेलरी शॉप में हाथ साफ किया हैं । रायपुर के गुढ़ियारी स्थित नवकार ज्वेलर्स में बड़ी चोरी की घटना हुई है ।चोरों ने ज्वैलर्स शॉप से लाखों के जेवर से हाथ साफ़ कर दिए । घटना बीती देर रात की है।


मामले की सूचना मिलते ही साइबर टीम और पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया । मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक गुढ़ियारी स्थित नवकार ज्वेलर्स संचालक शनिवार रात शॉप बंदकर घर चला गया । शनिवार देर रात अज्ञात चोरों ने ज्वेलर्स में धावा बोल दिया ।ज्वेलर्स दुकान के गल्ले में रखे नगदी और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात पार हो गए हैं. गुढ़ियारी थाना पुलिस मामले कि विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है ।

Post a Comment

0 Comments