खंड़वा,7 फरवरी । मध्यप्रदेश के खंडवा में नगर निगम की एक महिला कर्मचारी की हत्या का मामला सामने आया । पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवती का दोस्त था, जिसने एकतरफा प्रेम के चलते उसकी हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार को खंडवा के रामनगर स्थित एक घर से 27 वर्षीया युवती रजनी की लाश उसके ही घर की पानी की टंकी से बरामद की गयी थी। उसके शरीर पर चाकू से 27 से ज्यादा वार किये गए थे। आस पास से पूछताछ की गयी जिसके आधार पर कपिल शाह का नाम संदेही के रूप में सामने आया जिसकी मृतिका से दोस्ती थी। कॉल डिटेल्स के आधार पर यह सामने आया कि वह युवति के घर आता जाता रहता थ।
पुलिस ने आरोपी कपिल को कल खण्डवा से गिरफ़्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि उसका लड़की से प्रेम प्रसंग था, लेकिन हो सकता है वह एकतरफ़ा रहा हो। आरोपी युवक को जब पता चला की लड़की की सगाई तय हो गयी है तो वह पुणे से यहाँ आया, यहां आने के बाद उसका लड़की से विवाद हुआ जिस पर उसने यह घटना कारित की। आरोपी ने एमबीए किए है और पुणे की किसी फायनेंस कम्पनी में जॉब करता है।
पुलिस मामले की डट कर जांच कर रही है।
0 Comments