मेघा तिवारी,जशपुर:जिले की सन्ना पुलिस ने शौचालय में छापा मारकर डेढ़ किलो गांजा के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया। पूलिस को खबरी से सूचना मिली थी कि सन्ना निवासी एक महिला के द्वारा शौचालय के भीतर भारी मात्रा में गांजा छिपाकर रखा गया है।सूचना की पुष्टि के लिए सन्ना थाना पुलिस ने जब महिला के घर जाकर उसके शौचालय की छान बीन कि तो पाया कि यहाँ एक पैकेट में तकरीबन 15 हजार के कीमत के डेढ़ किलो गांजा छुपाकर रखा गया है। पूलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर सारा समान जप्त कर लिया गया है।
0 Comments