गोविंदपुर , नवादा-: गोविंदपुर थानाक्षेत्र के माधोपुर पंचायत के ककोलत पहाड़ के अंदर इग्नाटांड़ के केड़िया वली
पहाड़ के ऊपर शनिवार के देर शाम एक महिला की सड़ी गली शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।मौके पर पुलिस पहुंच कर महिला की सड़ी गली शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
ग्रामीणों द्वारा शनिवार की शाम को शव होने की सूचना पुलिस को फोन कर दिया। सूचना मिलते ही गोविंदपुर थानाध्यक्ष दल बल के घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया ।
बताया जाता है की ग्रामीण महिलाओं ने जंगल में जलवान के लिए लकड़ी लाने गई थी तो जगंल में बदबू आने पर महिलाओं ने पास जाकर देखा तो एक सड़ी गली शव पड़ा है। जिसकी सुचना ग्रामीणों ने फोन कर थाने को दिया ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला का शव विल्कुल सड़ी गली थी सिर्फ एक शरीर के ऊपरी हिस्सा में लाल रंग का ब्लॉउज़ था जिससे पता चला कि उक्त शव महिला का है। साथ ही थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। खबर लिखे जाने तक शव का शिनाख्त नही हुआ है। शव मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बिहार से मेघा तिवारी की रिपोर्ट
0 Comments