49 साल के सांसद ने की 18 साल की लड़की से शादी, 28 मिनट की मुलाकात थी कोई 28 दिनों का अफेयर नहीं जाने सांसद की लव स्टोरी



Reporting - मेघा तिवारी


पाकिस्तान की पीटीआई के सांसद और लोकप्रिय टीवी होस्ट आमिर लियाकत हुसैन अपनी तीसरी शादी को लेकर पाकिस्तान में चर्चा का विषय बने हुए हैं. उन्होंने 49 साल की उम्र में 18 साल की लड़की सईदा दानिया शाह के साथ शादी की है. आमिर शादी के बाद से ही पाकिस्तानी मीडिया में भी छाए हुए हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी नई पत्नी के साथ एक स्थानीय टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया है जिसमें उनकी पत्नी कहती दिख रही हैं कि उन्होंने शादी के बाद ही आमिर को चौथी शादी की इजाजत दे दी है.



इंटरव्यू की शुरुआत में आमिर से पूछा गया कि वो दानिया



से पहली बार कब मिले तो उन्होंने जवाब दिया, '28 मिनट की मुलाकात थी... कोई 28 दिनों का अफेयर नहीं था और न ही इससे पहले कोई बात हुई थी. मैं लोधरा गया था एक मिलाद के कार्यक्रम में. एक बड़ी फैमिली ने कार्यक्रम रखवाया था. वहां से मैंने जहांगीर तरीन साहब (पाकिस्तान के बड़े बिजनेसमैन और पीटीआई के नेता) को फोन भी किया था. उन्होंने मुझे अपने फार्महाउस पर बुलाया.' 


आमिर ने आगे बताया, 'मिलाद के बाद हम लोधरन के पीर के घर गए. मैं उन्हें जानता नहीं था. मैंने उनसे अपनी कुछ निजी बातें बताईं. उन्होंने कहा कि ऐसी लड़की से हम आपकी शादी करा देते हैं, बस आपको देखना नहीं है. मैंने इन्हें फिर देखा ही नहीं. जब मैं उस लड़की से मिला तो वो दानिया थीं. जब ये थी तो इनके बारे में मुझे एक अजीबोगरीब बात पता चली. जब मैं इनसे मिला तो पता लगा कि जब ये बचपन में रोती थीं तो इनको आलिम ऑनलाइन (आमिर लियाकत का प्रसिद्ध टीवी शो) दिखाकर चुप किया जाता था.' 


वहीं दानिया ने आमिर से मुलाकात को लेकर कहा, 'मुझे ऐसा लग नहीं रहा था कि ये सचमुच मेरे सामने हैं. मैं कंफ्यूज हो गई थी. मैंने कहा ये फेक है. हम बचपन से जिसके लिए पागल हैं वो अचानक से हमारे सामने आ जाए तो कैसा लगेगा?' 


दानिया ने पूछा गया कि उनकी शादी को लेकर लोग तमाम तरह की बातें कर रहे हैं, वो कैसे हैंडल करतीं हैं तो जवाब में उन्होंने कहा कि वो लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देतीं और जो आमिर कहते हैं, बस उसे ही सुनती और मानती हैं. उन्हें टोकते हुए आमिर ने कहा, 'जो लड़की ये कह दे शादी के बाद कि मुझे बस आप मिल गए, अब चाहे आप जो करें, शादी कर लें फिर से... मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.'

Post a Comment

0 Comments