मेघा तिवारी , रायपुर:26 जनवरी 2022 हरसंभव फाऊंडेशन ने डीडी नगर में ध्वजारोहण करके गणतंत्र दिवस मनाया।
इस अवसर पर हरसंभव फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी , सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई तत्पश्चात दोपहर में महिलाओं के लिए देश भक्ति गीत एवं महिला कितनी स्वतंत्र है ? इस विषय पर पुष्पलता त्रिपाठी के अध्यक्षता में ऑनलाइन प्रतियोगिता रखी गई। मुख्य अतिथि अनुराधा अग्रवाल जी रही कार्यक्रम की आयोजक प्रीति मिश्रा एवं संयोजक अर्चना वोरा रही ।कार्यक्रम का समापन नीता तंखिवाले द्वारा किया गया । वर्चुअल परिचर्चा में कई महिलाओं ने हिस्सा लिया।शाम 5:00 बजे श्वेत हंस परिसर विवेकानंद जी के मूर्ति के पास बच्चों के लिए क्विज और चित्रकला प्रतियोगिता रखी गई तथा महिलाओं के लिए परिचर्चा भी रखा गया जिस का संचालन डॉ.आरती उपाध्याय जी ने किया। इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया हरसंभव फाऊंडेशन की अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी , कार्यकारिणी अध्यक्ष अर्चना वोरा, आरती उपाध्याय, आरती दुबे महासचिव, नीलू वर्मा महासचिव, नीता तंखिवाले सहसचिव, स्मिता बाजपेई, ममता, त्रिपाठी , सोमा देवांगन ,अमृता शेष , रश्मि तंखिवाले ज्योति सिंह, मन्नू भैया बाजपेई, शुक्ला सर आदि उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के प्रतिभागी गार्गी वोरा, चैतन्य वाजपेई, चेतन तिवारी, पार्थ शेष ,आरती दुबे, कान्हा शुक्ला ,नीलू वर्मा, अर्चना वोरा, पुष्पलता त्रिपाठी, सोमा देवांगन ममता त्रिपाठी सभी विजेताओं को को सौमित्र मिश्रा मनु बाजपेई एवं डॉ आरती उपाध्याय जी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
0 Comments