तिरंगा वंदन मंच की राष्ट्रवादी मुहिम:राष्ट्रीय पर्व पर बधाई हिंदी में दें



 रायपुर / तिरंगा वंदन मंच द्वारा "मेरी आशा - राष्ट्रभाषा" नाम से एक मुहिम शुरू की जा रही है जिसके अंतर्गत लोगों से राष्ट्रीय पर्व के बधाई संदेश अंग्रेजी की बजाय हिन्दी में देने की अपील की जा रही है । मंच के संयोजक मुकेश शाह ने बताया कि कुछ दिन बाद पूरा राष्ट्र गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाएगा । ऐसे राष्ट्रीय त्योहार के मौके पर भी अधिकांश लोग अंग्रेजी में बधाई संदेश देते हैं जबकि शहीदों और क्रांतिकारियों ने अपने संघर्षों से न केवल भारत बल्कि यहां की भाषा और संस्कृति को भी आज़ादी दिलाई थी । यदि राष्ट्रीय पर्वों स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस की बधाई का संदेश राष्ट्रभाषा हिंदी में दिया जाए तो यह हमारी भाषा का सम्मान तो होगा ही, साथ ही उन क्रांतिकारियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी जिन्होंने हमारी भाषा को भी आज़ाद कराया । मंच द्वारा शहर की सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था एवं विभिन्न समाज प्रमुखों से मिलकर इस अभियान में शामिल होने की अपील की जाएगी ।

Post a Comment

0 Comments