Reporting : Megha tiwari
• नोकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी मुजाहिद अनवर उर्फ़ एम. डी. अनवर उर्फ़ किशोर तिर्कि गिरफ्तार
• नोकरी लगाने के नाम पर शिक्षित बेरोजगारो से करीबन 23, 65, 270/- ले कर ठगी करने वाला मास्टर माईन्ड गिरफ्तार
• आरोपी घटना कर डेढ़ वर्षों से था फरार
• आरोपी ने अन्य जिलो मे भी किया हैं धोखाधड़ी का अपराध
• विवरण :- थाना पण्डरी रायपुर के अपराध क्रमांक 142 /2020 धारा - 420 भा. द. वि के प्रकरण मे आरोपी मुजाहिद अनवर उर्फ़ एम डी अनवर के द्वारा अपने आपको अपर कलेक्टर निर्मल तिग्गा अंबिकापुर का होना बताकर प्रार्थि सार्वेश्वर साय पैकरा के मोबाइल नंबर 96918-84531 के माह अप्रैल 2020 मे लगातार फोनकर ग्राम पंचायत क्षेत्र की हाल चाल पूछा करता था उस दौरान 1380 पद शासकीय नोकरी के लिये छत्तीसगढ़ मे अंबिकापुर, बलरामपुर, सरगुजा एवं जशपुर जिले मे डाटा एंट्री आपरेटर, कलर्क भृत्य एवं वाहन चालक पद पर सीधी भर्ति किये जाने का आशवान देकर अपने क्षेत्र के पढ़े -लिखे शिक्षित बेरोजगार युवक युवती तथा नाते रिश्तेदार का नाम पता भेजने तथा प्रत्येक पद का अलग अलग रकम लगने की बात करते हुए प्रार्थि सर्वेश्वर साय पैकरा एवं उसके नाते रिश्तेदार से कुल 23, 65, 207/- रुपये प्राप्त कर धोखाधड़ी कर संदोष लाभ प्राप्त किया गया है। प्रकरण मे आरोपी शातिर तरीके से धोखाधड़ी से प्राप्त रकम से दो ईनोवा गाड़ी अपने भाई के नाम खरीदा था एवं उक्त दोनो गाड़ी के साज सज्जा एवं मेंटनेस मे राशि खर्च किया था प्रकरण मे आरोपी द्वारा धोखाधड़ी किये गये रकम से खरीदा गया 02 इनोवा कार आरोपी के भाई से जप्त किया गया था।
प्रकरण के आरोपी घटना कर शकुनत से फरार था जिसका लगातार पता तलाश दौरान जानकारी प्राप्त हुआ कि आरोपी जिला जशपुर थाना नारायणपुर के धोखाधड़ी कि केस मे जशपुर जेल मे निरुद्ध है आरोपी की गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायलय रायपुर मे पेश किया जाता हैं।
• गिरफ्तारी आरोपी:- मुजाहिद अनवर उर्फ़ एम. डी . अनवर अली उर्फ़ आनंद किशोर तिर्की पिता मोह. लियाकत अंसारी उम्र 38 वर्ष निवासी -खुण्डा उदारि थाना लुण्ड्रा जिला सरगुजा (छ. ग. )
0 Comments