विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) एवं प्रयागराज दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक रेखचंद जैन ने करैली में बूथ कमेटियों की बैठक लेकर बूथ प्रबंधन के महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारी नेता श्रीमती प्रियंका गांधी जी जिस तरह से उत्तर प्रदेश के गरीबों पीड़ितों मजलूमों और महिलाओं की लड़ाई को लड़ रही हैं उसे घर घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है आप सभी अभी से अपने अपने बूथों पर लग जाएं, हर बूथ पर कम से कम 20 लोगों को अभी से सक्रिय कर दें जो घर घर जाकर हर मतदाता से सीधे संपर्क करें
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव तथा प्रयागराज दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक रेखचंद जैन के साथ बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, प्रयागराज के वरिष्ठ नेता राकेश पाठक,नशीफ अहमद,नसीफ अनवर,हशन हैदर,मो ओवैश ,शिव चंद्र कुशवाहा, अब्दुल शकूर, वरिष्ठ नेता शुशील मिश्रा,दिव्य जायसवाल,सलीम उल्ला खान ,मो आरिफ,लालचंद , राजेन्द्र प्रसाद,जावेद,मो उस्मान ,सोनू समेत नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे
0 Comments