कोरोना विस्फोट: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के कार्यालय के आधे दर्जन अधिकारी और कर्मचारी मिले कोरोना संक्रमित

 


कोरोना तेजी से प्रदेश में अपना पैर पसार रही है नेता मंत्री और विधायक भी अब कोरोना की चपेट में आने लगे है । 

गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते हुए मामले के बीच आज खाद्य मंत्री के निज सचिव शिवपूजन ,निज सहायक डॉ. सुरेश यादव, निज सहायक डॉ. विपिन जंघेल,ओ एस डी अतुल शॉट समेत आधा दर्जन स्टाफ पॉजिटिव पाए गए है ।


 बात दे कि मंत्री अमरजीत भगत जी मे अभी किसी प्रकार का लक्षण दिखाई नही दिया है लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से मंत्री अमरजीत भगत ने खुद को क्वारिंटिन quarintine कर लिया है।


 

Post a Comment

0 Comments