बीजापुर: बीजापुर पुलिस को इनामी और कई नक्सलियों की घटनाओं में शामिल नक्सली को मुख्य धारा में जोड़ने में बड़ी सफलता मिली है।22 जवानो के शहीद टेकुल गुडम की घटना में शामिल नक्सली ने आज पुलिस के बीच सरेंडर किया है ।पांडु राम 3 लाख का इनामी माओवादी भी था ।
तेलंगाना स्टेट कमेटी के वाजेडू LOS डिप्टी कमांडर पांडु राम सवलम ने किया आखिरकार नक्सलियों के खिलाफ जाकर पुलिस में भरोसा जताया और राज्य के शासन प्रशासन पर अपना भरोसा जताते हुए प्रदेश में मुख्य धारा से जुड़ने का फैसला लिया है और आत्मसमर्पण किया । इस अवसर पर उसने बीजापुर SP कमलोचन कश्यप के समक्ष किया सरेंडर ।मुख्यधारा में शामिल होने के लिए 10 हज़ार रुपया प्रोत्साहन राशि दिया गया ।
0 Comments