रायपुर पुलिस द्वारा चौबे कॉलोनी में संचालित स्पा में दी गई दबिश,अवैध व्यापार में संलिप्त स्पा संचालिका सहित 7 युवतियां और 2 युवक मौके से गिरफ्तार

 



Report by Megha Tiwari

रायपुर पुलिस द्वारा थाना सरस्वती नगर क्षेत्र के चौबे कॉलोनी में संचालित शाइन आर्केड स्पा में अवैध व्यापार की लगातार मिल रही शिकायत के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आज रायपुर पुलिस की टीम के द्वारा उक्त स्पा सेंटर में छापा मारा गया जहां मौके से अवैधानिक व्यापार में संलिप्त स्पा सेंटर की संचालिका सहित 7 युवतियों एवं 2 युवकों को मौके से गिरफ्तार किया गया।



उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना सरस्वती नगर में पीटा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.


गिरफ्तार आरोपी


1. स्पा संचालिका समेत 7 युवतियां 

(संचालिका समेत 3 लडकिया छत्तीसगढ़ से हैं तथा 1 बिहार , 1 प बंगाल, 2 ओडिसा से हैं।)


2. दो युवक 

तुषार अग्रवाल पिता विजेंद्र अग्रवाल उम्र 24 वर्ष कोटा रायपुर


विवेक अग्रवाल पिता अनिल अग्रवाल उम्र 29 वर्ष महेश कॉलोनी गुढ़ियारी रायपुर

Post a Comment

0 Comments