जोन अध्यक्ष ने श्रमदान कर वार्ड में 30लाख के विकास कार्यों को किया प्रारंभ।



रायपुर: शहीद हेमू कालाणी वार्ड क्र.28 के अंतर्गत आने वाले देवेन्द्र नगर सेक्टर-1,सेक्टर-2 व सेक्टर-4 में नाली निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ! जिसका निरक्षण कर हमने गुणवत्ता और सुरक्षा के साथ नाली की गहराई बढ़ाने जिससे पानी का बहाव आसानी से हो सके और ढलान जिसमें कचरा ना रुके


 इस पर विशेष ध्यान देने ठेकेदार को निर्देशित किया। साथ ही साथ वार्ड में नुक्कडो को खत्म करने का प्रयास कर उसी जगहों पर सौन्दर्यकरण कार्य करवाया जा रहा है। जिससे नुक्कड़ भी समाप्त होंगे और सौंदर्यकारण भी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments