असदुद्दीन ओवैसी ने 2 सीएम और 3 डिप्टी सीएम का निकाला फॉर्मूला,जाने किसके साथ किया गटबंधन

 


AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने उत्तर प्रदेश में बाबू सिंह कुशवाहा ( Babu Singh Kushwaha) और भारत मुक्ति मोर्चा (Bharat Mukti Morcha) के साथ गठबंधन की घोषणा की है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर हमारा गठबंधन सत्ता में आता है तो 2 मुख्यमंत्री होंगे, एक OBC समुदाय से और दूसरा दलित समुदाय से होगा. इसी के साथ 3 उप मुख्यमंत्री होंगे.



इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर चुकी है. इसी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. AIMIM की पहली लिस्ट में गाजियाबाद, हापुड, मेरठ, सहारनपुर और बरेली की उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी.


 


इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार

ओवैसी की पार्टी ने डा. महताब को लोनी, (गाजियाबाद) फुरकान चौधरी को गढ़ मुक्तेश्वर(हापुड़), हाजी आरिफ को धौलोना (हापुड़), रफत खान को सिवाल खास (मेरठ), जीशान आलम को सरधाना (मेरठ), तस्लीम अहम को किठोर (मेरठ), अमजद अली को बेहट (सहारनपुर), शाहीन रजा खान को बरेली (बरेली) मरगूब हसन को सहारनपुर देहात (सहारनपुर) विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया है.


अखिलेश यादव से गठबंधन पर क्या बोले ओवैसी

वहीं टीवी9 से बातचीत में ओवैसी ने अखिलेश यादव के साथ गठबंधन को लेकर कहा था कि अखिलेश यादव को हमारी जरूरत नहीं है, वो हवा में उड़ रहे हैं, उनके सपने में कृष्ण भगवान आए थे वो खुद ही 400 सीट जीत रहे हैं, मैं हकीकत पर यकीन करता हूं, अखिलेश के स्वप्न उन्हें मुबारक. मैंने पहले ही कह दिया था कि बीजेपी और कांग्रेस के आलावा बाकी लोगों से गठबंधन करने में मुझे दिक्कत नहीं है, बाकी 10 मार्च को नतीजों के बाद तय करेंगे.


असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि मैं सत्ता हासिल करने के लिए नहीं आया हूं, तेलंगाना में हमारे विधायक हैं. वहां हमने मुसलमानों को हक दिलाया है. रही बात अखिलेश यादव के समर्थन की तो हम भी बीजेपी को हराना चाहते हैं, लेकिन मुसलमानों का हक मारकर नहीं.

Post a Comment

0 Comments