सीपत ईगल 1 को कल दिनांक 07-01-2022 को C4 रायपुर से ग्राम उड़ासी में महिला को लेबर पेन होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल प्राप्त इवेंट पर तत्काल कार्यवाही करते हुए डायल 112 की सीपत ईगल वन रवाना होकर ग्राम उड़ीसी पहुंचे महिला को डायल 112 वाहन में अस्पताल लाते समय महिला का प्रसव पीड़ा अधिक होने से 112 वाहन में ही परिजनों की सहायता से प्रसव कराया गया । महिला द्वारा डायल 112 वाहन में एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया जिसे बाद में उपचार हेतु उन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर में भर्ती कराया गया ।
0 Comments