सूचना का अधिकार डालने 10 रु के पोस्टल आर्डर लेने पोस्ट ऑफिस के चक्कर काट रहा कुरूद का युवक

 


आजाद चौक कुरूद का रहने वाले दिवाकर चंद्राकर समाज के ऐसे युवा है जो अपनी जिम्मेदारी को समझ कर समाज हित और देश हित में लगातार सेवा करते रहते है जिसके लिए उन्होंने अपने करियर को भी दाव लगाने से नही सोचते अभी उन्होंने अपनी आरटीआई डालने के लिए पोस्टल ऑर्डर की अनुपलब्धता को लेके जिला कलेक्टर को आवेदन किया है उनकी समस्या को देखने वाला कोई भी व्यक्ति नही है । उन्हें हर जगह से आश्वासन ही मिल रही है ।



बीते दिनों दिवाकर चंद्राकर RTI सूचना का अधिकार डालने के लिए लगने वाले 10 रु वाले पोस्टल ऑर्डर लेने डाकघर कुरूद पिन कोड 493663 के चक्कर काट रहा है किंतु डाकघर कुरूद के कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन एक ही जवाब दिया जा रहा है कि पोस्टल ऑर्डर खत्म हो चुका है आप ₹20 या ₹50 का पोस्टल ऑर्डर ले जाए ।


इस पर उन्होंने अपने समस्या को दूर करने कलेक्टर को आवेदन किया है अब देखे कब तक उनकी समस्या खत्म होगी।

Post a Comment

0 Comments