सुरक्षा विभाग की टीमों में वॉलीबॉल मैच, JSPL की हार्ड हीटर टीम ने 2-1 से टूर्नामेंट किया अपने नाम

 


रायपुर, 22 दिसंबर 2021. जेएसपीएल की मशीनरी डिवीजन में आज सुरक्षा विभाग की दो टीमों हार्ड हीटर और सुपीरियर फाइटर्स के बीच हुए वॉलीबॉल के रोमांचक मुकाबले में हार्ड हीटर की टीम ने 2-1 से मैच जीत लिया। विजेता टीम को यूनिट हेड श्री अरविंद तगई ने पदक प्रदान कर हौसला बढ़ाया।



मैच की शुरुआत मानव संसाधन प्रमुख श्री सूर्योदय दुबे ने टॉस करके कराई। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मैच का आयोजन सुरक्षा विभाग के प्रमुख श्री के.के. सोना ने बरुण पांडेय के समन्वय से कराया। इस मैच में हार्ड हीटर की ओर से विनोद पाठक, राजेश कादयान, बृजेश कर्श, राकेश देवनार, गोपाल सिंह, मनोज कुमार और सुपीरियर फाइटर्स की ओर से पंकज कुमार, महेंद्र सिंह, बिपिन रावत, राजेश ढुल, धीरेंद्र लोधी और संजय साहू ने अपने हुनर दिखाए। रेफरी रहे शुभम यादव और रोहित कुमार।


इस अवसर पर उप महाप्रंबधक श्री कल्याण कुमार, डॉ. हिदायतुल्लाह खान, डॉ. गौरव समेत विभिन्न विभागों के प्रमुख उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments