अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी जी की स्वीकृति पश्चात छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक/अध्यक्ष पद पर पुनः अरुण ताम्रकार जी की कार्यकुशलता को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक लाल जी देसाई छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी की संस्तुति पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी (महासचिव) के सी वेणुगोपाल जी के हस्ताक्षर युक्त नियुक्ति आदेश परिपालन दिनाक 21/22/2021 को श्री अरुण ताम्रकार मुख्य संगठक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेवादल का नियुक्ति आदेश जारी किया गया है विदित हो की अरुण ताम्रकार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक रहते हुए प्रदेश के सतत जिला सहित ब्लॉक स्तर पर मजबूत कांग्रेस सेवादल का गठन एवं संगठन को प्रभावी ढंग से सक्रियता के साथ कांग्रेस के मजबूती हेतु निरंतर उत्कृष्ट कार्यों का संपादन करते आ रहे है। ताम्रकार जी के परिश्रम एवं कुशल नेतृत्व का सार्थक परिणाम रहा है की कांग्रेस सेवादल के सेवादामंडल की इकाईयों का गठन एवं बुनियाद तक पंचनायकों के गठन पर विशेष रूप से जोर दिया जा रहा है श्री ताम्रकार जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन मे कांग्रेस सेवादल के प्रशिक्षण विधाओं का राष्ट्रीय विशारद शिविर रायपुर चंपारण मे प्रारंभ कराया गया।
जहाँ देश के विभिन्न राज्यों के तीन सौ से अधिक अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों का दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सुनील शर्मा जी राष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षण विधाओं के ज्ञाता संतोष पांडे जी के एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाल जी भाई एवं छत्तीसगढ़ शासन के माननीय मंत्रिगणों की गरिमामय उपस्थिति मे प्रशिक्षण का सफल क्रियंवन हुआ। प्रदेश के प्रत्येक संभाग में जिला ब्लॉक एवं ग्रामीण स्तर तक कांग्रेस सेवा दल के स्वयंसेवकों को कांग्रेस सेवा दल के कार्य, उद्देश्य, संविधान जैसे महत्वपूर्ण कार्य एवं दायित्व पर कार्यशाला का आयोजन भी प्रभावी ढंग से करा कर कांग्रेस की विचारधारा एवं सेवादल का मासिक ध्वज वंदन तथा छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरलता से सुलभ हो सके निरंतर प्रभावी कार्यक्रमों से कांग्रेस सेवा दल को जमीनी स्तर पर मजबूती मिल रही है। आदिवासी अंचल का महत्वपूर्ण संभाग मुख्यालय जगदलपुर टाउन हॉल में कांग्रेस सेवा दल का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया आदिवासी अंचल के महिलाओं एवं पुरुषों ने बढ़ चढ़कर प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया एवं कांग्रेस सेवादल कि इस तरह के प्रशिक्षण विधाओं की भूरी भूरी प्रशंसा एवं सराहना किया गया ।
अरुण ताम्रकार जी की के मुख्य संगठक पद पर नियुक्ति से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है उन्होंने ताम्रकार जी को बधाई प्रेषित करते हुए शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है।
0 Comments