छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में भाटापारा शहर में भाटापारा एलीट मैराथन 20 फरवरी 2022 को भव्य आयोजन होने जा रहा है। जिसका रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, https://essbb.in/registration/#lgx-registration आप इस लिंक पर जा कर अपना पंजीयन कर सकते हैं,इस मैराथन में पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए प्रथम पुरस्कार ₹60,000-₹60,000 रखा गया है एवं टॉप 10 विनर के लिए आकर्षक इनाम रखा गया है । मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी को टीशर्ट , मेडल, बिब न., दिया जाएगा । सभी देश वासियों को इस मैराथन में सादर आमंत्रित किया गया हैं ।
0 Comments