नवी मुंबई के एक स्कूल के 16 छात्र कोरोना संक्रमित, ओमिक्रॉन का बढ़ा खतरा,650 स्टूडेंट का किया गया कोविड टेस्ट



 नवी मुंबई के एक स्कूल के 16 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी छात्र 8 वीं से 11वीं कक्षा में पढ़ते हैं. इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के संक्रमित होने के बाद प्रशासन में हडकंप मच गया है. सूत्रों के मुताबिक इस स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र के पिता कुछ दिन पहले कतर से भारत लौटे थे. अहतियायत के तौर पर विदेश से लौटे इस शख्स समेत उनके पूरे परिवार का कोविड टेस्ट किया गया है. इस टेस्ट में शख्स की कोविड रिपोर्ट निगेटीव आई लेकिन जांच में बेटा पॉजिटिव पाया गया है. बच्चा जिस स्कूल में पढ़ता था, वहां के करीब 650 विद्यार्थीयों का कोविड टेस्ट किया गया. इसमें 16 विद्यार्थियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.



वहीं बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने एक विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि अमेरिका के न्यूयॉर्क से मुंबई लौटा 29 वर्षीय एक व्यक्ति ओमीक्रॉन संक्रमित पाया गया है. व्यक्ति में कोई लक्षण नहीं है. बीएमसी ने आगे कहा कि इस व्यक्ति ने फाइजर कोरोना वायरस वैक्सीन की तीन खुराक ली थी. वो 9 नवंबर को हवाई अड्डे पर जांच के दौरान कोरोन से संक्रमित पाया गया था. इसके बाद उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था. इसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है


संपर्क में आए लोगों की गई जांच

बीएमसी ने कहा कि उसके संपर्क में आने वाले दो लोगों की भी जांच की गई. जांच में दोनों नेगिटिव पाए गए हैं. संक्रमिति व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती किया गया है. उसमें अभी तक कोई लक्षण नहीं है. मुंबई में ओमीक्रॉन संक्रमितों की संख्या 15 हो गई है. इसमें पांच मुंबई से बाहर के हैं. लेकिन इनमें से 13 मरीजों को पहले ही अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है. अभी तक ओमीक्रॉन संक्रमितों में कोई गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं. महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन मरीजों की संख्या 40 तक पहुंच गई है.


मुंबई में 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू

मुंबई में 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू कर दी गई है. धारा144 को लेकर मुंबई पुलिस ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उपायों के तहत क्रिसमस और नए साल को देखते हुए शहर में बड़े आयोजनों पर प्रतिबंध लागू रहेगा. ओमीक्रॉन से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. जहां अब तक कुल 40 केस मिल चुक हैं. वहीं दिल्ली में 22 मामले मिल हैं. राजस्थान में 17, गुजरात में 4, कर्नाटक में 3, केरल में 7, आंध्र प्रदेश में 1, तेलंगाना में 8, पश्चिम बंगाल में 1, चंडीगढ़ में 1 और तमिलनाडु में 1 मामला दर्ज किया गया है.

Post a Comment

0 Comments